पुस्तक समीक्षा
अपनी आत्मा शक्ति को पहचाने
लेखक रॉबिन शर्मा
प्रकाशक प्रभात पब्लिकेशन
मूल्य ₹200
एसेशन नंबर 6133
पुस्तक के लेखक रॉबिन शर्मा नेतृत्व कौशल पर विश्व के प्रमुख विचारको में से एक हैं उन्होंने अनेक विश्व प्रसिद्ध बेस्ट सेलर पुस्तकों का लेखन किया है वह पूरे विश्व में नेतृत्व गुण विकसित करने के लिए प्रमुख संस्थानों माइक्रोसॉफ्ट जनरल मोटर्स आईबीएम फेडेक्स नेटवर्क्स आदि तथा प्रतिष्ठित उद्योग संस्थाओं द्वारा आग्रह पूर्वक आमंत्रित किए जाते हैं वह कंपनी, व्यक्तियों तथा कारपोरेट समूह को विशेष प्रशिक्षण देकर उन्हें व्यक्तिगत उन्नति के लिए प्रेरित करते हैं
यह पुस्तक अपनी आत्म शक्ति को पहचाने रॉबिन शर्मा द्वारा लिखी गई अंग्रेजी पुस्तक "The Saint surfer and ceo का हिंदी अनुवाद है यह पुस्तक एक कथा साहित्य है जो जैक वैलेंटाइन नामक एक व्यक्ति की कहानी है
कहानी के प्रारंभ में जैक खुद को लिक्विड जनरल हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में पाए हैं जो एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गए थे उपचार के दौरान वह उसे वार्ड में एक अन्य व्यक्ति से मिलते हैं जो उनके नजदीक के दूसरे बेड पर उपचार के लिए भर्ती था वहां उन में वार्तालाप होता है और जैक को पता चलता है कि अगले दिन वह व्यक्ति नहीं रहा जैक को एक पत्र मिलता है जो उनके पिता का पत्र था उसमें तीन स्थानों के टिकट होते हैं और वह जैक से आग्रह करते हैं कि वह उन तीन स्थानों पर जाकर तीन व्यक्तियों से मिले जिसमे सर्वप्रथम कैथेड्रल के पादरी माइक, हवाई दीप पर सर्फर जैक्सन, और न्यूयॉर्क में प्रतिष्ठित कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी टेस बेल्च है ! एक बेहतर और अधिक खुशहाल सुंदर जीवन जीने के लिए वह ज्ञान की खोज में निकल पड़े थे तीन बड़े-बड़े गुरुओं से साक्षात्कार के माध्यम के पश्चात निराश हारे हुए जैक की जिंदगी बदल जाती है और अब वह बहुत ज्यादा आत्मविश्वासी, रोमांच आनंद और परिवारिकता से परिपक्व व्यक्तित्व बन जाता है i जैक ने अपनी संभाव्यता व यथार्थ को नया रूप देने के लिए एक प्रभावशाली दर्शन की खोज की अपनी अद्भुत साहसिक यात्रा में जैक ने जो कुछ सीखा वह आपको भी अपने जीवन में सुंदर बदलाव लाने के लिए विवश कर देगा पुस्तक की भाषा सरल हिंदी है यह पुस्तक उन पाठकों के लिए है जो जीवन जीने की नई व सहज सरल पद्धति सीखना चाहते हैं, जो सीखना चाहते है कि अपनी वास्तविक क्षमता को जागृत करके संसार में सफलता के शिखर को कैसे चुने अपने मन पर नियंत्रण करके अंतरात्मा का पोषण कैसे करें अपने जीवन में रहस्य रोमांच उमंग फिर से भरने के उपाय अपने करियर में सफलता लाने के साधन का चुनाव किस प्रकार करे।
धन्यबाद
No comments:
Post a Comment